काँगड़ा : एनएसएस और रोवर रेंजर इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा चलाया एक दिवसीय स्वच्छता अभियान
राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी की रोवर रेंजर इकाई और एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत एक दिवसीय स्वच्छता शिविर लगाया। जिसमें रोवर रेंजर इकाई के 30 स्वयंसेवी और एनएसएस के 65 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। महाविद्यालय के कमरे और परिसर में पड़े कागज, प्लास्टिक को एकत्रित करके कूड़ेदान में डाला तथा अन्य छात्रों को महाविद्यालय परिसर, घर, गाँव और देश को स्वच्छ रखने के लिए पोस्टर व नारे लगाकर जागरूक किया गया। इस अभियान में एनएसएस प्रभारी प्रो.यश पाल, रोवर लीडर प्रो.कुलदीप कुमार, रेंजर लीडर डॉ सरिता कुमारी, डॉ सीमा शर्मा तथा एनएसएस प्रेसिडेंट निखिल तथा मोनिका सहित सभी छात्रों ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार बस्सी ने एनएसएस और रोवर रेंजर इकाई के इस कार्य को प्रोत्साहित किया।
