काँगड़ा : सरवीन चौधरी ने रेहलू में महिला मंडल भवनों का किया उद्घाटन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रेहलू में चार लाख रुपए की लागत से निर्मित शिव शक्ति महिला मंडल नागन और तीन लाख रुपये की लागत से निर्मित आस्था महिला मंडल भवन का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि इन भवनों में महिला मण्डलों को अपने सामाजिक अथवा धार्मिक कार्यक्रम करने में सुविधा होगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘शगुन’’ नाम से नई योजना शुरू की गई है। जिसके अन्तर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग की बीपीएल परिवारों की बेटियों को विवाह के समय 31 हजार रुपए का अनुदान दिया जा रहा है।
सरवीण चौधरी ने कहा कि शाहपुर के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होने बताया कि चार करोड़ की लागत से चंबी-भनाला-बागडू बसनूर रोड़ का सुधारीकरण किया जा रहा है जिसका 95 कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार बागड़ू बसनूर-पुहाड़ा रोड़ के उन्नयन पर साढ़े तीन करोड़ की राशि व्यय की जा रही और इस सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने आठ महिला मण्डलों को अपनी ऐच्छिक निधि से 10-10 हजार रुपये के चेक वितरित किये। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने रेहलु में लोगों की समस्याओं को सुना जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा कर दिया गया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
