काँगड़ा : ठाकुरद्वारा स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का हुआ समापन
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ठाकुरद्वारा की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसका रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह की अध्य्क्षता स्कूल की कार्यकारी प्रिंसिपल सुदेश कुमारी ने की। इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में ग्राम पँचायत ठाकुरद्वारा के प्रधान गणेश कुमार व उपप्रधान राणा प्रताप ने शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ ठाकुरद्वारा पँचायत के समस्त वार्ड सदस्य व बीडीसी सदस्य भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने बताया की इस सात दिवसीय कैम्प के दौरान स्वयंसेवियों ने गाँव ठाकुरद्वारा के हेल्थ सेंटर, मंदिरों, पुलिस चौकी और तमाम सार्वजनकि स्थलों की साफ सफाई की। इसके साथ ही प्रतिदिन अन्य विभागों से संबंधी जानकारी भी दी गई। इस मौके पर कार्यकारी प्रिंसिपल सुदेश कुमारी ने सात दिवसीय कैम्प को सफल बनाने को लेकर स्वयं सेवियों व स्कूल स्टाफ की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
