काँगड़ा : संसारपुर टेरेस में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय वार्षिक शिविर हुआ आरम्भ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टेरेस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय वार्षिक शिविर का शुभारम्भ प्रिंसिपल मुलख राज शर्मा द्वारा कार्यक्रम अधिकारी मनजीत सिंह सिपाहिया एवं मीनाक्षी शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। प्रिंसिपल मुलख राज शर्मा ने सभी एनएसएस वोलेंटियर को राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व बताते हुए कहा कि एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। उन्होंने मुख्य गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा और साक्षरता, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और पोषण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सेवा कार्यक्रम, महिलाओं की स्थिति में सुधार, उत्पादन उन्मुख कार्यक्रम, आपदा राहत तथा पुनर्वास संबंधी कार्यक्रम, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान, डिजिटल भारत, कौशल भारत, योग इत्यादि बारे युवाओं को जागृत करना है। कार्यक्रम अधिकारी मनजीत सिंह सिपाहिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर वृहद रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार है। समाज के साथ राष्ट्र सेवा की भावना छात्रों में पैदा होती हैं। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य विपिन कुमार, मधु शर्मा, पवन कुमार एवं स्कूल स्टाफ सुनीता शर्मा, राजन पठानिया, सुरेश कुमार ठाकुर, नरेश कुमार, राजेश सिंह, संजीव राणा, रेणु शर्मा, सुकन्या, मीनाक्षी, कुसुम, महिंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
