काँगड़ा : किडनी की बीमारी से जूझ रही महिला की मदद के लिए आगे आया स्माइल फाउंडेशन
स्माइल फाउंडेशन खुन्डिया ने एक बार फिर अपने इलाके के सबसे जरूरतमन्द परिवार की मदद की। संस्था ने तहसील खुन्डिया पंचायत बारी कलां में गुरप्यारी देवी पत्नी ज्ञान चंद को 11 हजार की आर्थिक मदद पहुंचाई है। महिला पिछले 5 सालों से किडनी की बीमारी से जूझ रही है और टांडा मेडिकल कॉलेज के चक्कर लगाने के बाद अब उनका डायलासिस आईजीएमसी शिमला में चल रहा है। परिवार इतना निर्धन है कि उनके लिए शिमला जाना-आना मुश्किल है। वंही महिला के पति ज्ञान चंद खुद हार्ट की बिमारी से झूझ रहे हैं। इलाके की समाजसेवी संस्था स्माइल फाउंडेशन को जब इस जरूरतमन्द परिवार के बारे में पता चला तो स्माइल फाउंडेशन खुन्डिया के सदस्य अभिषेक राणा, पंकज राणा, रिंकू शर्मा और रॉकी राणा ने उनके घर जाकर उन्हें 11000 हज़ार रुपये का चेक भेंट किया। इस दौरान स्माइल फाउंडेशन के सदस्य अश्वनी राणा ने सरकार व प्रशासन से इस जरूरतमन्द परिवार की मदद करने की अपील की है।
