काँगड़ा : समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने जरुरतमंद लड़कियों की शादी के लिए दिया शगुन | Kangra News
( words)
जस्वा परागपुर के समाजसेवी मुकेश ठाकुर उफ सोनू कोरोना काल से अब तक बिना रुके दिन रात पात्र लोगो की सहायता करने में जुटे हुए है।समाजसेवी मुकेश ठाकुर एव उनकी टीम द्वारा सोमवार को गुलारधार, बठरा, डाडा सीबा, लंडियारा, मूंही, गरली, कलोहा, कोहलापुर, टिपरी, चराली व उझे खास पंचायत की लड़कियों की शादी के लिए अपनी कमाई से शगुन दिए। इसी के साथ ही उन्होंने अपर सयुल, कसवा जगीर व कूहना पंचायत में जरूरतमन्द बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी ओर से किताबे भी वितरित की।
Kangra News | Himachal Pradesh
