काँगड़ा : समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने पंचायत घमरूर गाँव वुहाला के लिए तैयार करवाया रास्ता
जसवां-परागपुर की पंचायत कस्बा जागीर के उपप्रधान व समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने बरसात में जहां-जहां रास्ते खराब हुए थे , जेसीबी भेज कर उनकी मुरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया है। इसी के चलते मंगलवार को पंचायत घमरूर गाँव वुहाला में 10 परिवारों को घर जाने के लिए रास्ता नहीं था। ग्रामीणों को यहाँ आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने समाजसेवी मुकेश ठाकुर से इस रस्ते को बनवाने का आग्रह किया। समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने दूसरे दिन ही जेसीबी भेज कर वहां पर जेसीबी द्वारा चलने योग्य रास्ता बनवा दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने समाजसेवी मुकेश ठाकुर का रास्ता बनाने पर धन्यवाद किया है । इस दौरान मुकेश ठाकुर ने कहा कि जहाँ भी रास्ते खराब है उनकी जल्द मुरम्मत करवाई जाएगी। बता दें कि कोरोमना काल में मुकेश ठाकुर ने लोगों कि हर संभव मद्दद की है। इस संकट की घड़ी में वह सदैव लोगों की मद्दद के लिए आगे रहे है। इसी के चलते उन्होंने अपनी ठाकुर बस सर्विस में टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु जाने वाले तमाम मरीजों को निशुल्क सफर की सुविधा भी प्रदान की है।
