काँगड़ा : समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने बच्चों को भेंट की किताबें
पंचायत कस्बा जागीर के उपप्रधान व समाजसेवी मुकेश ठाकुर विकास खंड परागपुर की सभी पंचायतों में कई जरूरतमद परिवारों की लगभग सभी तरह की सेवा में जुटे हुए हैं। पिछले कई महीनों से लगातार समाजसेवी मुकेश ठाकुर लोगों के बीच जाकर उनकी जरूरत को समझ कर उनकी मदद करते आ रहे है। वहीं इसी कड़ी में डाडा सीबा, नंगल चौंक, गुराला, कोल्हापुर जटोली, गरली,सुहीं, कलोहा शांतला इत्यादि पंचायतों में समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को पढा़ई के लिए किताबें भेंट की। इसके अलावा जसवां परागपुर क्षेत्र में बच्चों को खेलकूद का सामान दिया जा रहा है। वहीं मुकेश ठाकुर लडकियों की शादी के लिये शगुन व लोगों के लिए राशन मुहैया करवाने के अलावा कई समाजसेवा से जुडे कार्य कर रहे हैं, जिसकी क्षेत्रवासी सराहना कर रहे हैं।
