काँगड़ा : 28 दिसंबर से धर्मशाला में आयोजित होगी राज्य स्तरीय बैडमिंटन अंडर-19 प्रतियोगिता
धर्मशाला में जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने की। सुनील मनोचा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय बैडमिंटन अंडर-19 पुरुष एवं महिला वर्ग की प्रतियोगिता धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में 28 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेशभर से खिलाड़ी भाग लेंगे। 2019 के बाद 2021में जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की मेज़बानी करेगा। जिसमें की राज्य स्तरीय बैडमिंटन संघ पूरी तरह से अपना सहयोग करेगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 70 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसमें हर एक जिले से जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता रहे एकल वर्ग में तथा विजेता रहे युगल एवं मिक्स डबल्स मुकाबलों में इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वंही जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के प्रेस सचिव विलास हंस ने जानकारी दी कि सभी जिलों की टीमों के साथ कोच मैनेजर भी आएंगे जो कि 27 दिसंबर को धर्मशाला में पहुंच जाएंगे। हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के महासचिव राजेंद्र शर्मा भी विशेष रूप से 27 दिसंबर को धर्मशाला में पहुंच जाएंगे।
