काँगड़ा : डीएवी भड़ोली के छात्रों ने मनाया जस्टिस मेहर चंद महाजन का जन्मदिवस
( words)
डीएवी भडोली स्कूल में जस्टिस मेहर चंद महाजन की 131वीं जयंती पर विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकों ने अपने विचार रखे। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने उनके जीवन से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चों को उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
