काँगड़ा : डीएवी भड़ोली स्कूल के छात्रों ने बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट गतिविधि में किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
डीएवी भड़ोली स्कूल के बच्चों ने पूरे उत्साह से एक्टिविटी डे मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने कहा कि बच्चों के अंदर छिपी हुई कला को निखारने के लिए हर शनिवार को विद्यालय में विभिन्न गतितविधियों का आयोजन किया जाता है। कक्षा एलकेजी से दूसरी तक के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ कविता वाचन गतिविधि में बढ़ चढ़कर भाग लिया। वहीं कक्षा तीसरी से पांचवीं के विद्यार्थियों के लिए बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट एक्टिविटी रखी गई। जिसमें बच्चों ने घरों में पड़ी हुई व्यर्थ चीजों से बाॅलहैंगिंग, टेबल लेप्प, पेंसिल स्टैड, लकड़ी का घर, शीशे का ताजमहल, गुड़िया, फूलदान, बैंगल बाॅस इत्यादि उत्तम चीजें बनाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन दिया। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने सबको अचम्भित कर दिया। इन गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों में हर्षिता, यश्मिता, दिव्यांश, गौरी, अलीजा, हृदय, हरकीरत,आर्यन, अंतरिक्ष, सक्षम, आराध्या शिवांक कनिष्क, इषिता, आदित्या, प्रियांशी, आदर्श, आकर्षित, अर्शिता, कृतिका, हर्षित सहित अन्य विद्यार्थी शामिल रहें।
