कांगड़ा टी को विशेष डाक आवरण में मिला स्थान
देवभूमि हिमाचल प्रदेश जहाँ एक और अपनी प्राकृतिक सुन्दरता, लोगों के सरल जीवन और सादगी, अपनी संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों इत्यादी के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है, वहीं कांगड़ा चाय के बगीचे व काँगड़ा पेय उत्पाद इसे और ख्याति दिलाते हैं। भारतीय डाक विभाग डाक परिमंडल शिमला की चीफ पोस्टमास्टर जनरल मौर-शरिंग में एक उल्लेखनीय पग उठाते हुए यह निर्णय लिया कि क्यों न डाक विभाग भी अपने विशेष डाक आवरण (Special Cover) पर जिला कांगड़ा के इस अमूल्य उत्पाद को स्थान दे। इसी लक्ष्य को कार्यान्वित करते हुए आज दिनांक पालमपुर में डाक परिमंडल शिमला की चीफ पोस्टमास्टर की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राजिंदर सिंह ठाकुर चेयरमैन पालमपुर को-ऑपरेटिव टी फैक्ट्री लिमिटेड में विशेष अतिथि के तौर पर अपनी उपस्थति दर्ज की। इस मौके पर विश्व प्रसिद्ध टिकट-संग्रहकर्ता मधु सूदन गुरुग सहित स्थानीय डाक टिकट संग्रहकली व अन्य उपस्थित थे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारम्भ किया गया। तदोपरांत रामतीर्थ शर्मा अधीक्षक डाकघर धर्मशाला द्वारा मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि को इस अवसर पर उपस्थित होने के लिए उनका सम्मान किया गया तथा समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए काँगड़ा चाय के बारे में तथा डाक विभाग द्वारा विशेष डाक आवरण जारी करने के प्रायोजन बारे विस्तृत जानकारी दी। चेयरमैन पालमपुर को ओ-ऑपरेटिव टी फैक्ट्री लिमिटेड ने भी उपस्थित मेहमानों को अपने उत्पादों से अवगत करवाते हुए डाक विभाग की इस उल्लेखनीय पहल वारे चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल महोदय सहित डाक मंडल धर्मशाला के अधिकारियों का आभार जताया। इसके बाद चीफ पोस्टमॉस्टर ने विशेष अतिथि के सहयोग से 'काँगडा चाय पर एक विशेष डाक आवर्ण को डिजिटली जारी किया।
इसके उपरांत पालमपुर में ही चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल द्वारा एक डाक मेले का आयोजन किया गया जिसमे बचत बैंक, पी.एल.आई./आर. पी. एल.आई.बी.डी. व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक इत्यादी विभिन्न योजनाओं में धर्मशाला डाक मंडल द्वारा किए गये व्यवसाय की समीक्षा की और निर्धारित समय के भीतर तय लक्ष्य को हासिल करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया।
