काँगड़ा : ज्वालाजी महाविद्यालय में स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छ्ता अभियान
राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने 1 अक्तूबर से चल रहे स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतिम दिन प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र तथा स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें 60 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो.यश पाल ने बताया की इस कार्यक्रम के अंतर्गत नो सिंगल यूज़ प्लास्टिक तथा स्वच्छता के लिये रैली, स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से लोगों को जागरुक किया गया। पूरे अभियान में स्वयंसेवियों ने लगभग 80 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एकत्रित किया। इसके साथ एनएसएस इकाई ने सुरक्षित व प्रदूषण मुक्त दिवाली के लिये लोगों से आवाहन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्या डा.सीमा शर्मा ने स्वयंसेवियों की सेवा एवं स्वच्छता भावना की प्रशंसा की तथा समाज के प्रति उनके प्रेरणादायी प्रयास को सराहा। एनएसएस प्रेज़िडेंट निखिल तथा मोनिका सहित सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
