काँगड़ा : गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरा में युवा उत्सव का हुआ आयोजन
युवा सेवा एवं खेल विभाग के तत्वाधान में शिव शक्ति युवा क्लब भटेड वासा द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरा में पूरे हर्षोउल्लास के साथ किया गया। इस ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पहुंची जीडीसी देहरा की प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू चौहान ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ववलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की। वहीं ढलियारा कॉलेज के सौजन्य से सरस्वती वंदना की प्रस्तुति पेश की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से अतिथि पहुंचे नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ने प्रतिभागियों का खूब मनोबल बढ़ाया। वहीं प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक मण्डल की भूमिका मशहूर लोकगायक विवेक राणा, कॉमेडियन प्रिंन्स गर्ग व गायन कला से गुणी पुष्पेंदर चौहान ने निभाई। कार्यक्रम में मंच संचालन कर देहरा के पत्रकार विनायक ठाकुर ने किया। इस खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जीडीसी ढलियारा(आर्ट्स ग्रुप) व उपविजेता जीडीसी ढलियारा(साइंस ग्रुप)रही। वहीं लोकगीत में आरती एंड टीम विजेता व उपविजेता जीडीसी ढलियारा(आर्ट्स ग्रुप) टीम रही। वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में सितार वादक अक्षय कुमार विजेता व उपविजेता सितार वादक आकाश रहे व बांसुरी वादक वरुण कुमार भी इस कार्यक्रम में विजेता रहे। इस दौरान शिव शक्ति युवा क्लब के तमाम पदाधिकारी व यूथ वालंटियर वैशाली कौंडल मौजूद रही। क्लब के अध्यक्ष बाबू राम ने बताया कि कार्यक्रम एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां प्रतिभागियों द्वारा पेश की गई।
