कांगड़ा: बैंक मित्र यूनियन ने किया बैठक का आयोजन
बैंक मित्र यूनियन कांगड़ा-चम्बा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। यूनियन के प्रधान प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया। प्रधान प्रवीण कुमार ने बताया कि बैंक मित्रों की बिना बताए आईडी बन्द कर दी जाती है जो कि सरासर गलत है वहीं इनका आरोप है कि प्रोवाइडर कम्पनी द्वारा इन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है। प्रधान ने बताया कि 8 सालों में 3 ऐमोआयु साइन करवा लिए गए जो की सीधे तौर पर गलत है। बैंक कम्पनी द्वारा 2014 से बैंक बीसी उनका शोषण किया जा रहा है। बैंक मित्र यूनियन द्वारा अपनी नवनियुक्त कार्यकारिणी भी घोषित की गई जिसमें प्रवीण कुमार को प्रधान, उप-प्रधान बबिता, रमन कुमार, सचिव- शिव गुलेरिया, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य-सुरिन्दर सिंह, विपन कुमार, देवराज, निशा, विजय मोहन मनोनीत किये गए है।
