कसौली: स्कूल राजड़ी-जाबली में 2 दिवसीय चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस का हुआ आयोजन
** लगभग 297 प्रतिभागियों ने प्रतिस्पर्धा में लिया भाग
कसौली/हेमेन्द्र कंवर: मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजड़ी-जाबली में सब डिवीजन स्तर -1का दो दिवसीय चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि मोरपेन कंपनी बद्दी के मैनेजर विकास ठाकुर रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल मोनिका ठाकुर ने की। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने विभिन्न वैज्ञानिक तकनीकों से बने माडल, सांइस क्वीज,तथा मैथ्स ओपनपियाड व अन्य कार्यक्रम किए गए । बच्चों ने बेहतरीन माडल प्रस्तुत किए जिसमें चंद्रयान -3, ओटोमेटिक ड्रेनेज सिस्टम, ड्रिप इरिगेशन,सोलर वाटर लिफ्ट इरीगेशन, हाइड्रोलिक पावर प्लांट,सहित सांइस क्वीज प्रतियोगिता के साथ अन्य कार्यक्रम किए गए। इस चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस कार्यक्रम के कार्डिनेटर अनिल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को बच्चों को वैज्ञानिक तौर पर तथा पर्यावरण के प्रति प्रेरित करने के लिए किया जाता है। इस आयोजन में कसौली सब डिवीजन के तहत आने वाले विभिन्न 48 निजी व सरकारी स्कूलों के जूनियर व सीनियर वर्ग के करीब 297 प्रतिभागियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया, जिसमें सीनियर साइंस माडल प्रदर्शनी में आरव सिंह पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू प्रथम, वैष्णव,आनंद पब्लिक स्कूल परवाणू द्वितीय व एकम कौर, पाइनग्रोव स्कूल धर्म पुर तृतीय स्थान पर रहे। जबकि जूनियर सांइस माडल में जयमन, पाइनग्रोव धर्म पुर प्रथम तथा अबन,एपीएस डगशाई द्वितीय तथा निरमित पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के माडल तृतीय स्थान पर रहे। मैथ्स ओपनपियाड में जूनियर वर्ग में दिविज गर्ग,पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू , तथा युव महाजन, पाइनग्रोव स्कूल धर्म पुर द्वितीय,मयंक,एपीएस डगशाई तृतीय रहे व सीनियर वर्ग में शौर्य आयशर स्कूल परवाणू प्रथम, वान्या, पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू द्वितीय तथा आरव पाइनग्रोव स्कूल धर्म पुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर सेकेंडरी वर्ग में विदेव प्रताप एपीएस डगशाई प्रथम रहे व चिराग,पाइनग्रोव स्कूल धर्म पुर द्वितीय तथा आरव रोहाल,आयशर स्कूल परवाणू तृतीय रहे। सांइस क्वीज जूनियर वर्ग में संस्कृति, दिव्या जैन आयशर स्कूल परवाणू प्रथम रहे। सीनियर वर्ग में तन्मय ,समर्थ पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू तथा सीनियर सेकेंडरी वर्ग में यकश,अक्षरा आयशर स्कूल परवाणू प्रथम रहे।कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि जाबली एचपीएल उद्योग के संजीव बाटला व महेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों सहित स्कूल के अध्यापक व स्टाफ मौजूद रहा ।