कसौली : परमाणु-पट्टा मार्ग दो बार हुआ बंद, जेसीबी से तुरंत बहाल कर आवाजाही की शुरू

लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाले परमाणु-पट्टा मार्ग पर बुधवार सुबह कसौली क्षेत्र के टिपरा गांव के पास भूस्खलन होने से मार्ग करीब एक घंटे के लिए बाधित हो गया। विभाग को जैसे ही सूचना मिली, फील्ड स्टाफ की तत्परता से जेसीबी मशीन भेजी गई और मार्ग को तत्काल बहाल कर दिया गया।
भूस्खलन से मार्ग के किनारे बनी कूहल (नहर) को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि दोपहर बाद तक सड़क पर यातायात सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन शाम को पुनः भारी बारिश के कारण सड़क पर दोबारा मलबा आ गया। विभाग ने तुरंत जेसीबी लगाकर मार्ग को फिर से खोल दिया। लगातार हो रही बारिश लोक निर्माण विभाग के लिए एक चुनौती बन चुकी है। विभाग के अनुसार, वाहन चालकों, उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों और किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मार्ग को खुले रखने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों और वाहन चालकों ने विभाग की कार्यप्रणाली की सराहना की है। उन्होंने बताया कि जैसे ही मार्ग पर मलबा आता है, विभाग जेसीबी और कर्मचारियों की सहायता से तुरंत सफाई कर मार्ग खोल देता है।
जंगेशु पंचायत के टिपरा वार्ड सदस्य भगत राम ठाकुर ने बताया कि बुधवार सुबह मार्ग बंद हो गया था, लेकिन विभाग की सक्रियता से उसे समय रहते खोल दिया गया। शाम को भी मार्ग पर कुछ समय के लिए मलबा आया, लेकिन जेसीबी के मौके पर होने के कारण यातायात तुरंत बहाल कर दिया गया।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंकुश कोंडल ने जानकारी दी कि बुधवार को सुबह और शाम दोनों समय भूस्खलन के कारण मार्ग बाधित हुआ था, लेकिन विभाग की तत्परता से सड़क को तुरंत यातायात के लिए खोल दिया गया है।