खुंडिया: 21 वर्षीय शादीशुदा युवती ने फंदा लगाकर की जीवनलीला समापत
उपमण्डल ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ती पुलिस चोंकी मझीन के तहत चोंकी गाँव की एक 21 वर्षिय युवती ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त करने की जानकारी प्रकाश में आई है। मृतिका की पहचान इन्दु बाला पत्नी अजय कुमार गांव चौकी, डाकघर भंटावां, तहसील खुण्डियां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है इस युवती ने फंन्दा लगा लिया जिसे परिजन इलाज के लिए अस्पताल सुजानपुर ले गए जहां पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर महिला व महिला पुलिस से शव का निरीक्षण करवाकर जोनल अस्पताल हमीरपुर में रखा गया व बयान भी कलमबद्ध किये गए। बताया जा रहा है कि उक्त मृतिका की शादी दो वर्ष पहले ही हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ खुंडिया प्यार चन्द ने बताया कि उक्त महिला ने अपने मकान के उपर वाले कमरे में लोहे के गाडर में दुपटे का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली। मृतका का पोस्टमार्टम जोनल अस्पताल हमीरपुर में करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस द्वारा धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई।
