किन्नौर: एक बार फिर देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी की मृत्यु की उड़ी अफवाह
देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी की मृत्यु की झूठी खबर सोशल मीडिया में दूसरी बार वायरल हो रही है। इससे पूर्व भी 18 नवम्बर को सोशल मीडिया में श्याम सरन नेगी की झूठी खबर वायरल हुई थी। वंही इस झूठी खबर के सोशल मीडिया पर फैलाने को लेकर डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि मास्टर श्याम सरन नेगी पूरी तरह स्वस्थ हैं। सोशल मीडिया पर मास्टर श्याम सरन नेगी की मृत्यु की झूठी खबर वायरल करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि किन्नौर जिला के कल्पा के रहने वाले 104 वर्षीय श्याम सरण नेगी को देश के प्रथम मतदाता होने का गौरव प्राप्त हुआ है तथा उन्हें चुनाव आयोग द्वारा 2014 के आम चुनाव के दौरान ब्रांड अंबेसडर बनाया था। श्याम सरन नेगी लगातार हर बार चुनाव में अपना कीमती वोट देते आ रहे हैं।