किन्नौर : किसान मेला करवाया
( words)
कृषि विज्ञान केंद्र किन्नौर की ओर से किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी योजना के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। योजना के तहत कृषि विज्ञान केंद्र किन्नौर व आत्मा परियोजना द्वारा संयुक्त रूप से नाको में किसान मेला करवाया गया। इस दौरान कृषि एवं बागवानी विशेषज्ञों ने किसानों और बागबानों को जागरूक किया। कृषि विज्ञान केंद्र के फल विज्ञान के विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने भी संबोधित किया। किसान मेले में लगभग 200 किसानो व बागवानों ने भाग लिया। किसान मेले में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. अशोक ठाकुर, आत्मा परियोजना निदेशक रवि शर्मा, सह परियोजना निदेशक बलबीर आदि मौजूद रहे।