कुल्लू: एएनटीएफ की कार्रवाई, दो युवकों से 11 ग्राम हेरोइन और 31 हजार नकद बरामद

कुल्लू में नशे के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ.) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गश्त के दौरान लेफ्ट बैंक सेऊबाग क्षेत्र में टीम ने दो युवकों को हेरोइन के साथ रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन शर्मा पुत्र स्व. ओम प्रकाश शर्मा, निवासी फतहपुर छबाला रोड, सतनाम नगर कॉलोनी, थाना हकीमा गेट, अमृतसर (पंजाब) और कुलदीप सिंह पुत्र संतोष सिंह, निवासी माला बली, पोस्ट ऑफिस जुज़र सिंह, थाना कैंट, अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है। टीम ने इनके कब्जे से 11 ग्राम हेरोइन और 31,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। मामले को लेकर पुलिस थाना कुल्लू में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली ANTF टीम में मुख्य हेड कांस्टेबल राजेश रोपा, हेड कांस्टेबल समीर कुमार, एचएचसी नितेश कुमार और कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल थे। कार्रवाई की पुष्टि एएनटीएफ डीएसपी हेमराज शर्मा ने की है।