कुल्लू: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पंजाब के व्यक्ति से बरामत किया 5.44 ग्राम चिट्टा

कुल्लू/संजीव कुमार: भुंतर पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक सफल ऑपरेशन अंजाम दिया। इस दौरान पंजाब के निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से 5.44 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। पुलिस ने पारला भुंतर स्थित ट्री वैली होम स्टे में दबिश दी और कमरा नंबर 104 की नियमानुसार तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को वरुण शर्मा (30 वर्ष), निवासी मकान नंबर 655 R, मॉडल टाउन, जालंधर (पंजाब) के कब्जे से 5.44 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुआ। इस आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है और नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अब इस बरामद नशे की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। मामले की आगे की जांच जारी है।