कुल्लू: बिजली महादेव रोपवे विरोध समिति ने दिल्ली में जेपी नड्डा से की मुलाकात
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में प्रस्तावित बिजली महादेव रोपवे के विरोध को लेकर बिजली महादेव रोपवे विरोध संघर्ष समिति के सदस्यों ने दिल्ली में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की है। इस दौरान समिति ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को देव वाणी की जानकारी दी। बैठक में समिति में शामिल सदस्यों ने बताया कि कुल्लू जिले में स्थानीय लोग भी रोपवे के हक में नहीं है। ऐसे में वह इस पूरे मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखें, ताकि जल्द से जल्द इस रोपवे को निरस्त किया जा सके।
जिया पंचायत के प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि देवता बिजली महादेव ने भी साफ आदेश दिए हैं कि जो भी धार्मिक स्थल है। वहां पर किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना की जाए और बिजली महादेव की पहाड़ी से भी कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। देवता के द्वारा जो आदेश दिए गए थे। उसके बारे में भी जेपी नड्डा को अवगत करवाया गया है। अब उन्हें उम्मीद है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखेंगे और प्रधानमंत्री भी स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए इस रोपवे को जल्द निरस्त करेंगे।
संजीव कुमार ने बताया कि उनके साथ इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद एवं भगवान रघुनाथ की छड़ीबरदार महेश्वर सिंह, मंदिर कमेटी के सदस्य और बिजली महादेव रोपवे विरोध समिति के सदस्य भी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि करीब एक घंटा दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ वार्ता की गई।
