कुल्लू: बंजार में मकान भस्म, ऊंची उठती लपटों से दहशत
जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के तहत आने वाले जिभी क्षेत्र के भलाग्रां में सुबह-सबेरे एक काष्ठकुणी शैली के मकान में अचानक आग लगी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग की लपटें उठते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, वहीं लोग आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन घर काष्ठकुणी शैली का होने के चलते आग चारों तरफ फैली और देखते ही देखते घर राख के ढेर में तबदील हो गया।
लोगों के अनुसार अनुसार आग की लपटें उठते ही हालांकि अग्रिशमन केंद्र को भी जानकारी दी गई थी, लेकिन 1 घंटे तक टीम मौके पर नहीं पहुंची। घर सडक़ के बिल्कुल साथ था। यदि समय पर अग्रिशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंच जाता, तो मकान को बचाया जा सकता था। जानकारी के अनुसार यह मकान काफी बड़ा था और इसमें कई कमरे थे। मकान सहित सारी संपत्ति जलकर राख हो गई है। प्रभावित परिवार की लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई है और परिवार सर्द रातों में खुलेआसमान तले रहने को मजबूर कर दिया है। यह मकान भाग सिंह का बताया जा रहा है।