कुल्लू: व्यक्ति ने गोली मारकर की आत्म*हत्या, सचिवालय से सेवानिवृत्त था मृतक
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले के रायसन स्थित विहाल क्षेत्र में 64 वर्षीय शांति स्वरूप ने सोमवार सुबह अपनी जान ले ली। बताया जा रहा है कि शांति स्वरूप पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चालक रह चुके थे। घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार, शांति स्वरूप ने अपने घर में पिस्तौल से सिर पर गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि शांति स्वरूप वर्ष 2020 में सचिवालय से सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले, वे वर्ष 2007 से 2012 तक पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चालक के रूप में कार्यरत थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
