कुनिहार: 14 नवंबर को मनाया जाएगा पट्टाबरावरी स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टाबरावरी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से 14 नवंबर को विद्यालय परिसर में मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य कमलेश चौहान ने बताया कि वीरवार 14 नवंबर सुबह 11 बजे समारोह का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें मदन लाल बदन सेवानिवृत वरिष्ठ लेखा अधिकारी कार्यालय प्रधान महा लेखाकार हिमाचल प्रदेश शिमला मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत कर मेधावी बच्चों को सम्मानित करेंगे। प्रधानाचार्य ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां जोर शोर से चली हुई हैं, जिसमें सभी अध्यापक अपना सहयोग कर रहे हैं। विद्यालय के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे हुए हैं। समारोह के अंत में मुख्यातिथि द्वारा वर्ष भर की शैक्षणिक,खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय परिवार ने सभी अभिभावकों से इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की हैं।