कुनिहार: बदलग विद्यालय ने धूमधाम से मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बदलग ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यालय प्रांगण में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ प्रवीन पंवर एसोसिएट प्रो. आईजीएमसी शिमला रहे। विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूली छात्राओं द्वारा वंदेमातरम व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि सहित अन्य सभी लोगों का स्वागत व कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया। विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट सबके सामने प्रस्तुत की। स्कूली बच्चों द्वारा एक से एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चो से कहा कि हमें अपने माता-पिता, शिक्षकों सहित सभी का सम्मान करना चाहिए। शिक्षा के साथ विद्यालय की हर गतिविधि में भाग लेना चाहिए। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा वर्ष भर की गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंचायत प्रधान सतीश चंद, उप प्रधान महेंद्र सिंह, एस एम सी अध्यक्ष सतीश वर्मा के अलावा प्रकाश कौशल, महेश शर्मा, पवन कुमार, ज्ञान चंद, ईश्वर दत, कमलेश शिल्पा, कविता, राजीव, बबीता,पदम देव, मीना कुमारी, मीनाक्षी, शमशेर सिंह आदि मौजूद रहे।