कुनिहार: दशहरा की रात्रि खड़ी इनोवा से टकराई बाईक, चालक की मौत
कुनिहार में दशहरा वाली रात्रि एक बाईक सड़क किनारे खड़ी इनोवा गाड़ी से टकरा गई, जिसमे बाईक चालक की मौत हो गई। प्राप्त सूचना अनुसार नवीन कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी गाँव हाटकोट डा0 कुनिहार तह0 अर्की के ब्यान पर थाना कुनिहार में मामला दर्ज हुआ कि यह अपने कमरे में बैठा हुआ था तो रात इसे अपने घर के बाहर जोर से किसी गाड़ी के टकराने की आवाज सुनाई दी, जिस पर यह एकदम अपने घर से बाहर निकला तो इसने देखा कि इसके घर के सामने जय माँ मंगला हार्डवेयर के बाहर खड़ी गाड़ी INNOVA नम्बर HP 11C-0295 को एक मोटरसाईकल ने टक्कर मार दी तथा मोटरसाईकल वहीं सड़क के साथ पड़ी हुई थी तथा मोटरसाईकल सवार दो लड़के भी वहीं सड़क पर पड़े हुए थे, जिन्हें इस हादसे में काफी चोटे आई हुई थी, जिन्हें स्थानीय लोग ईलाज के लिए कुनिहार अस्पताल ले आए। इसके बाद में मोटरसाईकल चालक का नाम रविन्द्र कुमार गौतम पुत्र कृष्ण चंद गौतम निवासी गांव व डा0 बातल तह0 अर्की जिला सोलन व साथ बैठे व्यक्ति का नाम अनूप कुमार निवासी गोयला व मोटरसाईकल न0 HP11 B-3214 मालूम हुआ, जिस स्थान पर मोटरसाईकल चालक ने सड़क से बाहर जाकर उपरोक्त गाड़ी को टक्कर मारी है वहां पर सड़क काफी चौड़ी है । यह हादसा मोटरसाईकल नम्बर HP 11B-3214 के चालक द्वारा मोटरसाईकल को लापरवाही, तेज रफ्तारी व गलत दिशा में चलाने के कारण हुआ है। प्राप्त सूचना अनुसार रात को दोनो व्यक्ति को ईलाज के बाद घर भेज दिया गया था सुबह उसमें बाइक चालक रविंद्र कुमार गौतम पुत्र कृष्ण चंद्र गौतम निवासी गांव बातल डाकघर बातल तहसील अर्की जिला सोलन की मृत्यु हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अर्की अस्पताल में मृतक का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि डी एस पी अशोक चौहान ने की है।