कुनिहार: 25 अक्तूबर को होंगे जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन जिला सोलन के चुनाव
कुनिहार: जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन जिला सोलन के अध्यक्ष के डी शर्मा व जिला महा सचिव जगदीश पंवर ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि जिला कार्यकारिणी का चुनाव जो सितम्बर माह में होना अपेक्षित था। वह चुनाव 25 अक्तूबर (शुक्रवार) को मनसा माता मन्दिर परिसर धर्मपुर जिला सोलन में किया जाना निर्धारित किया गया है। उन्होंने समस्त जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी तथा जिला के 11यूनिटों के तमाम प्रतिनिनियों (डेलीगेटस) से अपील की है कि दिनांक 25 अक्तुबर को सुबह ठीक 11 बजे मनसा माता मंदिर परिसर धर्मपुर में जिला कार्यकारिणी के होने वाले चुनाव में भाग लेना सुनिश्चित करें तथा उपस्थित होकर चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे। यह जानकारी जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के जिला मिडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।