कुनिहार : भारतीय राज्य पेंशनर संघ जयनगर इकाई की बैठक हुई आयोजित
भारतीय राज्य पेंशनर संघ जयनगर ईकाई की आम बैठक इकाई अध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।इसमें जिला अध्यक्ष बाबू राम ठाकुर तथा पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष बृज लाल ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक मे पेंशनर्स की विभिन्न मांगो व समस्याओं पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। सरकार के द्वारा पेंशनरो को इस महीने अभी तक पैन्शन न दिये जाने व हर माह 10 तारीख को दिये जाने के निर्णय का विरोध किया गया। नये वेतनमान की बकाया राशि, 12% महंगाई, राहत की बकाया किश्तो का अभी तक भुगतान न किये जाने का भारी रोष व्यक्त किया गया। गत दिनों प्रदेश सचिवालय के कर्मचारी के संगठनों के द्वारा किये गए प्रदर्शन पर सरकार के द्वारा संघ के पदाधिकारियो को दिये नोटिस जारी करने की निंदा की गई। अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रदर्शन में जयनगर यूनिट से 20 लोग शिमला मे जाएंगे। बैठक मे सात नये सदस्यों ने इकाई की सदस्यता ग्रहण की। कृष्ण लाल शर्मा को उपाध्यक्ष, दसोंधी राम को संगठन सचिव नियुक्त किया गया। बैठक में हरदेव महाजन, बालकृष्ण ठाकुर, प्रताप ठाकुर, जीत राम, लछि राम, ओम प्रकाश, सतपाल और हरिदास आदि उपस्थित रहे।