कुनिहार: कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेगा पीटीएम का हुआ आयोजन

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में एक भव्य मेगा पीटीएम एवं शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य, अनेक अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
शिक्षा संवाद के दौरान विद्यालय की समग्र प्रगति पर गहन चर्चा की गई। अभिभावकों को अभ्यास हिमाचल बोट के बारे में जानकारी दी गई और उनका पंजीकरण भी किया गया। इसके साथ-साथ FLN (Foundational Literacy & Numeracy), LEP (Learning Enhancement Programme), ग्रीन स्कूल इनिशिएटिव तथा विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सत्या कंवर ने सभी उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया और विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक जसिंदर सिंह, विजय प्रकाश और अजय कुमार ने भी अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर लगभग 120 अभिभावकों की भागीदारी रही। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों व अध्यापकों का आभार जताया और भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा की।