कुनिहार: गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा का दिया गया संदेश
सूचना एवं जन संपर्क विभाग शिमला, सोलन और मुख्य परिवहन अधिकारी सोलन के सहयोग से हिम सांस्कृतिक दल ने कुनिहार के न्यू बस स्टैंड पर सड़क सुरक्षा के नियमों और कानूनों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक में वाहन चालकों को यह संदेश दिया गया कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि वे असमय दुर्घटनाओं का शिकार न हों। सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार वाहन चलाने से जीवन सुरक्षित रह सकता है। इस कार्यक्रम में दल के कलाकार हेमंत कुमार (अध्यक्ष), जय सिंह कश्यप (उपाध्यक्ष), रोशन लाल, दिग्विजय सिंह, चतर सिंह, अमित कुमार, सुमन सोनी, बीना शर्मा, किरण, मंजू देवी और हेतराम ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के जरिए सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया।