कुनिहार: पेंशनरों ने किया पुलिस पेंशनर्स के वित्तीय लाभ प्रदान करने पर प्रदेश सरकार का धन्यवाद
पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन के मुख्य सलाहकार धनीराम तंनवर, प्रधान श्यामलाल ठाकुर, महासचिव सतपाल शर्मा ,दीप राम ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर, रतिराम शर्मा, संतराम चंदेल, जसबीर सिंह ,नेकीराम ,वेद ठाकुर ,बीना देवी ,पुष्पा सूद, रूप राम ठाकुर ,आशा राणा, धर्म सिंह ठाकुर ,जीत सिंह, श्यामलाल भाटिया, पतराम पवंर व समस्त कार्यकारिणी ने तथा जिला सोलन के समस्त पुलिस पेंशनरों ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किए जाने का स्वागत और धन्यवाद किया है कि पेंशनरों के सभी वित्तीय लाभ 28 अक्टूबर तक दिवाली से पहले प्रदान कर दिए जाएंगे, जिसमें 4% डी ए, चिकित्सा बिल जो कई सालों से पैडिंग थे उनकी अदायगी करना और जो 75 साल की उम्र से ऊपर के पेंशनर को बकाया साढ़े 22 परसेंट एरियर की राशि प्रदान करना व हर महीने सभी पेंशनर की पेंशन महीने की पहली तारीख को देना इस प्रकार की घोषणा से सभी पेंशनरों में खुशी की लहर है। धनीराम तनवर ने कहा कि रिटायर होने के बाद इस उम्र में सभी पेंशनरों को अपने बकाया वित्तीय लाभ की राशि के भुगतान का इंतजार रहता है ताकि वह अपनी बकाया जिंदगी को अच्छे से गुजार सकेऔर वह अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज समय पर कर सके। संगठन प्रदेश सरकार का फिर से आभार प्रकट करती है कि इस प्रकार की आर्थिक परिस्थितियों पर भी सरकार ने पेंशनरों के लिए यह वित्तीय लाभ देने की घोषणा की है जो बहुत ही काबिले तारीफ है और भविष्य में भी पेंशनर आशा रखते हैं कि इसी प्रकार से इनके वित्तीय लाभ सरकार द्वारा समय-समय पर प्रदान किए जाते रहेंगे।