कुनिहार: रुगड़ा विद्यालय में हुआ संगम स्तरीय बाल मेले का आयोजन
राजकीय माध्यमिक पाठशाला रुगड़ा में संगम स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के लिए विभिन्न बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्मृति कश्यप प्रधानाचार्या रा व मा विद्यालय कुफ्टू समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रही। आयोजकों द्वारा मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्यातिथि ने बच्चो,अभिभावकों व अध्यापकों को बाल मेले की बधाई दी साथ ही सभी छात्रों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। रुगड़ा व कुफ़्टू विद्यालय के 62 बच्चों ने बाल मेले में आयोजित प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी में आदर्श, मनीष तथा वंश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा एकल गीत में अदिति , एकल नृत्य में सर्वेश , भाषण प्रतियोगिता में महक चौहान, समूह गीत में शिवांगी एवं साथियों , समूह नृत्य में भाविका एवं साथियों, विज्ञान प्रदर्शनी में रायना, म्यूजिकल चेयर में पीयूष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत में मुख्यातिथि ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान रुगड़ा नीलम ठाकुर ,एसएमसी प्रधान कुफ्टू दीक्षा शर्मा तथा अध्यापकों में श्यामलाल ,राकेश परमार, मन्नू महेश, रविंद्र शर्मा, अशोक कुमार, दीपिका, पूनम, निशा, नीलम, एमसी सदस्य एवं अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।