कुनिहार : मुख्यमंत्री राहत कोष में नहीं, अपने स्तर पर आपदा पीड़ितों की करेंगे मदद : केडी शर्मा

जिला सोलन पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं राज्य कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार केडी शर्मा की अध्यक्षता में आपातकालीन वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक बारे जानकारी देते हुए संघ के मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि 11 जुलाई को पैंशनर्स कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश के राज्य अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने मुख्यमंत्री से मिलने के उपरांत प्रेस को जारी बयान में प्रदेश के सभी पैंशनर्स अपनी पैंशन में से एक दिन की पेंशन प्रदेश में भारी वर्षा के कारण आई आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। केडी शर्मा ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष आत्माराम शर्मा का एक दिन की पैंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निजी फैसला हो सकता है। उन्होंने कहा कि पैंशनर्स संघ की तरफ ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो भयंकर आपदा आई है उसके लिए जिला पेंशनर्स संघ सोलन दुख व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन की पैंशन देने का निर्णय संघ के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों से बातचीत करने के बाद ही लिया जाएगा। अपने सुझाव अनुसार हम पेंशनर मुख्यमंत्री राहत कोष में नहीं बल्कि खुद अपने स्तर पर आपदा पीड़ितों तक पहुचायेगे। जिलाध्यक्ष केडी शर्मा और महासचिव जगदीश पंवर ने संयुक्त बयान में यह भी कहा है कि जिला संघर्ष समिति के अनुसार 25 जुलाई को ग्यारह बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन परिसर में संघ अपनी लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा।