कुनिहार : 3 सितम्बर को आयोजित होने वाली जन सभा में भाग ले सभी पुलिस पेंशनर : धनीराम तनवर

धनीराम तनवर, संयोजक एवं मुख्य सलाहकार पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन ने जिला के तमाम पुलिस पेंशनरों से आग्रह किया है कि 3 सितंबर 2025, 11 बजे पैनशर संगठन ने एक विशाल जनसभा बनलगी नजदीक कुठार में रखी है उन्होंने कहा कि जिला सोलन के पुलिस पेंशनर बधूओं जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि कुछ समय से हमारे पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन के उप मंडल स्तर पर जिला के पेंशनर संगठन के प्रधान केडी शर्मा के साथ अपनी मांगे जो सबकी एक समान हैं जिनके बारे में सरकार से अपने पैडिगं पड़े हुए वित्तीय लाभ को लेने के लिए जिला के एसडीएम ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन दिए जाते रहे हैं, जिन्हें 25 दिन का समय दिया गया था कि वह सरकार को इस बारे में सूचित करें कि पेंशनरों के जितने भी वित्तीय लाभ, डी ऐ मेडिकल बिल है सभी इन दिनों में प्रदान किए जाए मगर आज तक सरकार ने उस पर कोई भी गंभीरता से विचार नहीं किया है। इसी संदर्भ में जिला पैनशर संगठन ने एक विशाल जनसभा रखी है जहां पर आगामी कार्यक्रम के बारे विचार विमर्श किया जाएगा की अपनी मांगों को सरकार से लेने के लिए अगला कौन सा कदम उठाया जाए।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिला के पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य व कार्यकारिणी सभी से आग्रह है कि वह उपरोक्त समय व तारीख में बनलगी पहुंचे और सभी से सलाह मशवरा करके अगला एक्शन लेने का निर्णय लिया जाएगा क्योंकि हमारे जिला के जो पुलिस पेंशनर संगठन है वह इन्हें पहले से ही समर्थन देते आ रहे है। मीटिंग के बाद भोजन की व्यवस्था भी की गई है।