कुनिहार : कोलथी में नव चेतना समाज सेवा संगठन की बैठक का आयोजन

मंगलवार को कोलथी में नव चेतना समाज सेवा संगठन की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता नव चेतना समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष देशराज भाटिया ने की। बैठक में उपाध्यक्ष बलवंत सिंह व सचिव प्रवक्ता मान सिंह सूर्यवंशी सहित यहां के स्थानीय कार्यकारिणी सदस्य गोपाल चन्द, राजेश कुमार, दिक्षान्त, धनिराम, चमनलाल व साहिल सहित महिलाओं ने भी भाग लिया। प्रवक्ता मान सिंह ने बताया कि यहां उपस्थित सभा ने संगठन के कार्य में योगदान देने और अपनी समस्याओं को संगठित होकर उठाने की मांग की है। महिलाओं ने बताया कि हमारे महिला मण्डल भवन में विद्युत मीटर नहीं लगा है, जिसे पंचायत के माध्यम से संगठन द्वारा लगवाया जाए। वही उन्होंने कहा कि अगर युवा स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं तो जिला कार्यकारिणी ने यूको आरसेटी व नाबार्ड में सम्पर्क कर प्रशिक्षण के लिए आग्रह किया है, आशा है कि जल्द ही इसमें सफलता प्राप्त होगी। इसके उपरांत उपाध्यक्ष जिला कार्यकारिणी बलवंत सिंह ने सभी का बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया।