कुनिहार : राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में सायरी स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सायरी जिला सोलन की 12 छात्राओं ने सी एस एल सी विज्ञान संग्रहालय शोघी ( शिमला ) में आयोजित लोक नृत्य प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें विज्ञान वर्णन के साथ लोक नृत्य प्रतियोगिता में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा मेरे सपनों का भारत विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक रविकांत ठाकुर ने विजेता तथा उपविजेता छात्रों को पारितोषण देकर सम्मानित किया इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक राम कोंडल और निकिता बंसल छात्रों के साथ उपस्थित रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने विजेता तथा उपविजेता छात्राओं उनके अभिभावकों तथा विद्यालय अध्यापकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा छात्रों को भविष्य में बढ़ चढ़कर कर इस तरह की भविष्यवादी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।