कुनिहार : 7 अगस्त को JAC के धरने में कूच करेंगे विद्युत बोर्ड के पेंशनर्स
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक इकाई अध्यक्ष रतन तनवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में इकाई के पैटर्न ई. वाई के ठाकुर विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित रहे। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए रतन तनवर ने बताया कि बोर्ड की कार्यप्रणाली के प्रति सभी सदस्य पूरी तरह से निराश हो चुके है। इस बैठक में सभी सदस्यों ने बोर्ड तथा राज्य सरकार के रवैये के प्रति रोष व्यक्त किया। उन्होंने बोर्ड द्वारा जारी कर्मचारियों के कार्य स्थलों पर गेट मीटिंग व रैलियां न करने के आदेशों तथा इसे रोकने के लिए राज्य के डी.जी.पी.व सी.आई.डी. की सहायता लेने के आदेशों की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह सरकार व विद्युत बोर्ड JAC की 7 अगस्त को शिमला में होने वाली प्रस्तावित महारैली से डर गए है और जो भी व्यक्ति / संस्था इस महारैली को समर्थन देने की हामी भर रहा है उन्हें किसी न किसी झूठे केसों में फसाने की कोशिश की जा रही है।
पेंशनर्स ने भी भारी संख्या में 'शिमला चलो; अभी नहीं तो कभी नही' महारैली में शामिल होने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया है। उन्होंने सरकार से बोर्ड को ठीक ढंग से पुनर्गठन कर भ्रष्ट अधिकारियों को स्थानांतरित करने व नए ईमानदार अधिकारियों को जिम्मा देने का आग्रह किया। बैठक में वाई.के. ठाकुर, रतन तनवर, आर.पी. तनवर, राजेंद्र तनवर, आर.एन. कश्यप, संतराम कश्यप, प्रेम सिंह चौहान, नरेंद्र पाल, रूप रामपाल, देवीचंद, सोहनलाल, बृजलाल, देवी सिंह, हेमचंद, गोपालचंद, रतनलाल, ओमीदत्त, रामदास, सुरेश मेहता, रोशन लाल, प्रताप कुमार, कृष्ण चंद, दिलीप कुमार, शीशराम, कैलाश चंद सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
