लंबागांव: एनएसएस स्वयंसेवकों ने संवारा पुलिस थाना
( words)
जयसिंहपुर/नरेंदर डोगरा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोअर लंबागांव में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने पुलिस थाना लंबागांव में अपनी सेवाएं दी। स्वयंसेवकों ने पुलिस थाना लंबागांव के परिसर की सफाई की घास उखाड़ी और झाड़ियों को काटा व आसपास की सफाई की । वही शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों को विद्यालय के प्रांगण में लंबागांव के विकास राणा ने प्रेरक भाषण देकर स्वयंसेविकों को प्रेरित किया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी अशोक चौधरी, मोनिका कटोच, राजेश शर्मा, एसएचओ अशोक कुमार भी मौजूद रहे।