लंबागांव: आवारा बैलों की लड़ाई से बाजार में खड़ी स्कूटी को हुआ नुकसान
( words)
जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत सोमवार को लंबागांव में दो आवारा बैलों की लडाई से बाजार में खड़ी दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल का काफी नुक्सान हुआ है। बड़ी मुश्किल से लोगों ने इन बैलों को छुड़वाया गया । स्थानीय व्यक्ति ओंकार चंद ने बताया कि वह अपनी स्कूटी को खड़ी करके दुकान के अंदर गए थे, लेकिन बाहर दो आवारा बैलों की आपसी लडाई ने स्कूटी को गिरा दिया, जिससे स्कूटी का काफी नुकसान हो गया। वही लोगों ने यह भी कहां कि कंगेहन में एक गोशाला बनी है लेकिन अभी भी सड़को पर आवारा पशु देखे जा रहे है। ओंकार चंद ने प्रशासन से मांग की है की इन आवारा पशुओं के जल्द से जल्द कोई समाधान किया जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामान ना करना पड़े।
