सुबाथू से 'इंडो-नेपाल टूर एंड ट्रैकिंग ग्रुप' की शुरुआत, पूर्व मेजर जनरल अतुल कौशिक ने किया शुभारंभ

भारत और नेपाल के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रिश्तों को एक नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से 'इंडो-नेपाल टूर एंड ट्रैकिंग ग्रुप' की औपचारिक शुरुआत सुबाथू में की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेना मेडल और वशिष्ठ सेना मेडल से सम्मानित पूर्व मेजर जनरल अतुल कौशिक रहे। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल के बीच सदियों पुराने भाईचारे और सांस्कृतिक संबंधों को यह ग्रुप और अधिक सशक्त करेगा।
मेजर जनरल कौशिक ने बताया कि इस ग्रुप के माध्यम से ट्रैवलिंग और ट्रैकिंग के शौकीन अब नेपाल की सुरम्य वादियों का आनंद ले सकेंगे। साथ ही, भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर और भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा से श्रद्धालुओं की आस्था को भी मजबूती मिलेगी।
ग्रुप का संचालन सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर धन बहादुर करेंगे, जिन्हें सेना में रहते हुए पर्यावरण संरक्षण, ट्रैकिंग तकनीक और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त है। अब वे इसी अनुभव के बल पर युवाओं को ट्रैकिंग के दौरान प्रशिक्षित करेंगे।
इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य दीपक और नरेंद्र के साथ रिटायर्ड कर्नल विजेंदर, शौर्य चक्र विजेता देवेंद्र थापा, सुबाथू छावनी बोर्ड के नामित सदस्य रवि शर्मा, मनोज शर्मा, विनोद मारवाह और दीपक तमांग सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।