बिजली बोर्ड खाली पदों को जल्द भरे सरकार
( words)
कुशल कर्मचारियों की कमी से विद्युत परिषद का बुनियादी ढांचा चरमरा गया है। यह बात ऊना में हिमाचल राज्य विद्युत परिषद पेंशनर कल्याण संघ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ई. बीके सूद ने कही। प्रदेश के समस्त जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। महामंत्री पीएल गुप्ता ने संघ की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सरकार को जल्द ही रिक्त चल रहे पदों को भरना चाहिए। पेंशनरों के मेडिकल बिलों का भुगतान भी समय पर नहीं हो रहा है, जिसके चलते उन्हें अपना इलाज करवाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं।