जिला सोलन के पंचायती राज संस्थाआंे के निर्वाचित प्रतिनिधियों की अधिसूचना
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 126 व हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (सामान्य) नियम 1997 के नियम 124 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सोलन जिला के विकास खंड सोलन, कंडाघाट, धर्मपुर, नालागढ़ व कुनिहार के लिए निर्वाचित हुए उप प्रधानों व सदस्यों के नामों का विवरण जन साधारण के लिए प्रकाशित करने की अधिसूचना जारी कर दी है।
इस अधिसूचना के अनुसार विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत कोरों के वार्ड संख्या-2 कोरों-2 से सदस्य पद के लिए श्याम देई, पत्नी मनोहर लाल, गांव कोरों, डाकघर कुम्हारहट्टी, ग्राम पंचायत शामती के वार्ड संख्या-3 कावगड़ी-1 से सदस्य पद के लिए नरेंद्र कुमार पुत्र मोहन लाल, गांव कावगड़ी, डाकघर शामती, ग्राम पंचायत धरोट के वार्ड संख्या-3 गरा से सदस्य पद के लिए जय सिंह, पुत्र लेख राम, गांव व डाकघर धरोट तथा ग्राम पंचायत सपरून के वार्ड संख्या-5 सपरून-3 से सदस्य पद के लिए निर्मला देवी, पत्नी दीपक कुमार, गांव व डाकघर सपरून को निर्वाचित घोषित किया गया है। विकास खंड कंडाघाट की ग्राम पंचायत छावशा के वार्ड संख्या-7 डूमैहर-2 से सदस्य पद के लिए आनंद भारती, पुत्र परसराम, गांव व डाकघर डूमैहर को निर्वाचित घोषित किया गया है। विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत दाड़वां के वार्ड संख्या-1 शन से सदस्य पद के लिए राधा देवी, पत्नी बृजलाल, गांव शन, डाकघर दाड़वां को निर्वाचित घोषित किया गया है। विकास खंड नालागढ़ की ग्राम पंचायत खिल्लियां में उप प्रधान पद के लिए अवतार कौर, पत्नी सुरजीत सिंह, गांव व डाकघर खिल्लियां को निर्वाचित घोषित किया गया है। इसी विकास खंड की ग्राम पंचायत नंड के वार्ड संख्या-6 नंड-2 से सदस्य पद के लिए हुसन चंद, पुत्र लायम राम, गांव व डाकघर नंड, ग्राम पंचायत लूनस के वार्ड संख्या-5 लूनस-2 से सदस्य पद के लिए दुर्गा राम, पुत्र नानकू, गांव व डाकघर लूनस, ग्राम पंचायत करसौली के वार्ड संख्या-3 करसौली-1 से सदस्य पद के लिए पुष्पिंद्र कौर, पत्नी गुरनाम सिंह, गांव करसौली, डाकघर कालीबाड़ी, ग्राम पंचायत रामशहर के वार्ड संख्या-2 से सदस्य पद के लिए दुर्गादत्त, पुत्र सुंदर राम, गांव लोहाणा, डाकघर रामशहर तथा वार्ड संख्या-7 रामशहर-2 से संदीपना वर्मा, पत्नी नरेंद्र वर्मा, गांव व डाकघर रामशहर एवं ग्राम पंचायत भटोलीकलां के वार्ड संख्या-1 भटोलीकलां-1 से सदस्य पद के लिए जय सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह, गांव व डाकघर भटोलीकलां को निर्वाचित घोषित किया गया है। विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत बसंतपुर के वार्ड संख्या-2, उच्चागांव-2 से सदस्य पद के लिए मीना देवी, पत्नी मनोहर लाल, गांव चाकलू, कुनिहार तथा ग्राम पंचायत डूमैहर के वार्ड संख्या-4 से सदस्य पद के लिए नाथ कुमार, पुत्र मेलर राम, गांव व डाकघर डूमैहर को सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया है।