21 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना बुझाएगी 19 दुर्गम गांवों की प्यास: बिक्रम ठाकुर
** केंद्र सरकार ने जसवां परागपुर को दी फिर बड़ी सौगात
एशियन डेवलपमेंट बैंक के सौजन्य से जसवां परागपुर क्षेत्र के कोटला बेहड में उठाऊ पेयजल योजना की स्वीकृति से स्थानीय निवासियों को केन्द्र सरकार से एक बड़ी सौगात मिली है । इस योजना के तहत 21 करोड़ रुपये की स्वीकृत राशि से हजारों की आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होगी । यह जानकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा जसवां परागपुर विस् क्षेत्र के भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर ने यहां जारी प्रेस व्यान में दी । उन्होंने बताया कि इस बड़ी योजना का लाभ जसवां क्षेत्र के 19 गांवों तथा आसपास के क्षेत्रों को भी मिलेगा ।लखारड़ा, नगोह करैंट, बैरी, हलेड़, कानपुर, रणोह , जण्डौर, महाला , गुम्मी , भोली, जखूणी, कस्वा , बेहड़, कोटला ख़ास, वडाला मैरा, भटेड़, अमरोह, कुठेड़ा, जोल तथा रिड़ी गांव इस महत्वपूर्ण योजना के लिए चिन्हित किए गए हैं । उन्होंने केंद्र से मिली मदद का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जसवां परागपुर में 983 नए आशियानों का निर्माण होगा, वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने जसवां परागपुर की 4 मुख्य सड़कों के निर्माण हेतु 47 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं । विपक्ष का विधायक होने के उपरांत भी वे अपने विस क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह वचनबद्ध हैं । केंद्र में मोदी सरकार की योजनाओं से प्रदेश में हर वर्ग को लाभ प्राप्त हो रहा है, जबकि सुक्खू सरकार ने प्रदेश को उन्नति के बजाय अवनति के गड्ढे में धकेल दिया है।
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई है , वहां के प्रदेशों को कांग्रेस ने पूरी तरह बर्बाद और तवाह कर दिया है। हिमाचल में स्थिति यह है कि कर्मचारियों के सामने वेतन और पेंशन का संकट पैदा हो गया है। डीए का हक पाने के लिए कर्मचारियों को हिमाचल प्रदेश में आंदोलन करने पड़ रहे हैं। ओपीएस का ढोल पीट रही कांग्रेस अभी तक इसे पूरी तरह से लागू नहीं कर पाई है । अभी भी कई कर्मचारियों का एनपीएस कट रहा है । अब तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मान लिया है कि सत्ता में आने के लिए झूठी गारंटियों से पार्टी को बचना होगा। आने वाले समय में देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस की किसी भी घोषणा पर अब भरोसा नहीं करेगी।