बांके बिहारी टूर एंड ट्रेवल्स राजगढ़ द्वारा आयोजित की जा रही महाकुंभ स्पेशल यात्रा
![Maha Kumbh Special Yatra being organized by Banke Bihari Tour and Travels Rajgarh](https://firstverdict.com/resource/images/news/image38966.jpg)
**यात्रा राजगढ़, सोलन, शिमला, परमाणु और चंडीगढ़ से होगी शुरू
**अगर आप इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो - 8628827808 संपर्क करे..
महाकुंभ हर 12 साल में एक बार होता है, लेकिन जब 12 बार के बाद अगला कुंभ लगता है, तो उसे "पूर्ण महाकुंभ" कहा जाता है। इस बार ऐसा विशेष अवसर आ रहा है, और यह महाकुंभ मेला प्रयागराज में लगभग 144 साल बाद हो रहा है, जो एक ऐतिहासिक घटना है। इस महाकुंभ में गंगा स्नान का बहुत महत्व है। बांके बिहारी टूर एंड ट्रेवल्स राजगढ़ द्वारा महाकुंभ स्पेशल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा राजगढ़, सोलन, शिमला, परमाणु और चंडीगढ़ से शुरू होगी, और आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं। इस यात्रा में आप वृंदावन धाम, बरसाना, गोकुल, गोवर्धन, प्रेम मंदिर, चित्रकूट, प्रयागराज और मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन शाही स्नान का लाभ ले सकते हैं। यात्रा के दौरान आप त्रिवेणी संगम, काशी विश्वनाथ, अयोध्या धाम, नैमिषारण्य और हरिद्वार भी देख सकते हैं। यात्रा 18 जनवरी को राजगढ़ लौटेगी।
यात्रा का शुल्क 7100 रुपये प्रति व्यक्ति है, और आप 1000 रुपये एडवांस बुकिंग करके अपनी सीट पक्की कर सकते हैं। यात्रा के दौरान सुबह और शाम का खाना बांके बिहारी टूर एंड ट्रेवल्स द्वारा प्रदान किया जाएगा। कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर के लोग भी इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं। यदि आप इस यात्रा में भाग लेना चाहते हैं, तो जल्दी से संपर्क करें, क्योंकि सीटें सीमित हैं।
संपर्क करें: घनश्याम ठाकुर - 8628827808
आचार्य रजत भारद्वाज - 7807217559