महादेवा एसोसिएशन पालमपुर ने पौधरोपण कार्यक्रम का किया आयोजन
महादेवा एसोसिएशन पालमपुर ने सौरभ वन विहार पालमपुर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें एसोसिएशन के सदस्यों ने विभिन्न प्रजातियो के 108 पौधों का रोपण किया तथा सभी सदस्यों ने इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली। इस कार्यक्रम में मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा एससीविब महाविद्यालय पालमपुर के पूर्व अधीक्षक बालकृष्ण कपूर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे तथा स्थानीय पंचायत थल्ला की प्रधान अंजू देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मुख्यअतिथि तथा स्थानीय प्रधान ने युवाओं के प्रयासों की प्रशंसा की तथा उन्हें समाज के प्रति उत्तर दायित्व के निर्वाह हेतु प्रोत्साहित किया तथा नशों से अपने आप को दूर रखने तथा शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में संलग्न रहने को कहा। मुख्य अतिथि ने महादेवा एसोसिएशन के प्रधान कार्तिक तथा अन्य पदाधिकारियों की सकारात्मक सोच हेतु प्रशंसा की तथा एसोसिएशन के उज्जवल भविष्य की कामना की।
