मनाली विंटर कार्निवल में महानाटी, एक साथ झूमीं 1500 से अधिक महिलाएं
( words)
राष्ट्र स्तरीय मनाली विंटर कार्निवल के दूसरे दिन मंगलवार को मनाली के मालरोड पर महिला मंडलों की महानाटी आकर्षण का केंद्र रही। लगभग 1500 महिलाओं ने एक साथ नाटी डालकर धमाल मचाया। काले रंग का तीन फूल वाला पट्टू, चांदी की बूमणी, चंद्रहार, लॉकेट और लाल रंग का ढाठू पहनकर महिलाओं ने करीब एक घंटे तक नाटी डाली। पर्यटक भी महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाने पर मजबूर हो गए। महानाटी में लगभग 90 महिला मंडलों ने भाग लिया।