जवाली : जवाली में महेंद्र प्रताप सिंह ने बतौर एसडीएम संभाला कार्यभार
सोमवार को जवाली में महेंद्र प्रताप सिंह ने बतौर एसडीएम कार्यभार संभाला तथा समस्त स्टाफ के साथ परिचय किया। एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निपटारा करना तथा जनता को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जनता भी प्रशासन का सहयोग करे तथा कोरोना से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करे। उन्होंने वर्ष 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास की तथा काजा में बतौर एसडीएम कार्यभार संभाला। अब वह जवाली में बतौर एसडीएम कार्यभार देखेंगे। महेंद्र प्रताप सिंह का जन्म 15 अगस्त 1983 को संधोल (मंडी) में हुआ। उनके पिता प्रताप सिंह सरकारी ठेकेदार हैं जबकि माता शुकला देवी गृहिणी हैं। उनकी पत्नी का नाम हेमलता है जबकि दो बेटियां हैं। एक बेटी दूसरी कक्षा में पढ़ती है जबकि दूसरी अढ़ाई साल की है। महेंद्र प्रताप सिंह की प्राइमरी शिक्षा नई पब्लिक मॉडल स्कूल संधोल से हुई जबकि दसवीं व जमा दो की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दिल्ली से हुई। उसके बाद नेवी में सर्विस की तथा साथ ही साथ ग्रेजुएशन की व उसके साथ ही यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली और ट्रेनिंग उपरांत काजा में बतौर एसडीएम ज्वाइन किया। दो साल की सर्विस उपरांत अब जवाली में बतौर एसडीएम जवाइन किया है। उन्होंने कहा कि हर किसी को साथ लेकर कार्य करेंगे तथा जनता की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता रहेगी।
