मझीण: अंडर-19 जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मझीण स्कूल की छात्राओं ने झटका पहला स्थान
-विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य ने मेडल, डायरी-पेन से नवाजे विजेता
मझीण। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण ने छात्रा वर्ग की अंडर-19 जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। इस जीत इस गदगद छात्राएं जब विद्यालय पहुंची तो यहां स्कूल के विद्यार्थियों ने तालियों की गडगडाहट व स्कूल बैंड के द्वारा खिलाड़ियों का स्वागत किया। विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने पूरी टीम की खूब हौसला अफजाई की। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को मेडल, डायरी पेन देकर सम्मानित भी किया। छात्राओं द्वारा जीत कर लाई गई कबडडी ट्राफी के साथ विद्यालय स्टाफ ने जीत के जश्न को सेलिब्रेट किया। प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने इस जीत के लिए सभी खिलाड़ियों, डीपीई, पीटीई व विद्यालय स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से पहले खूब मेहनत की थी, जिसका परिणाम उन्हें जीत के रूप में मिला। इस जीत को आगे भी बरकार रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब विद्यालय के नाम ऐसी उपलब्धि जुड़ती है तो अन्य छात्रों को इससे प्रेरणा मिलती है। डीपीई सुदर्शन मोहन ने बताया कि पूरी टीम ने ग्रांउड पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह उनकी मेहनत का फल है, जो उन्हें जीत के रूप में मिला है। उन्होंने बताया कि आगे चलकर जिला व राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भी इस खेल प्रदर्शन का बरकार रखा जाएगा। इस मौके पर विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।